अक्षय स्मारक विद्यालय में विद्या वैभव सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित

अक्षय स्मारक विद्यालय में विद्या वैभव सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित
X

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेश अनुसार पीएमश्री अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेड़ा में विद्या वैभव कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरसदनीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 10 से 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वायु सदन की टीम रही जिसका प्रतिनिधित्व राकेश कुमावत,धर्मराज कुमावत और किरण कुमावत ने किया। दूसरे स्थान पर अदिति वैष्णव, कमलेश तेली और गोविंद कुमावत की पृथ्वी सदन की टीम रही। इस प्रतियोगिता में 10 राउंड में सामान्य विज्ञान, खेलकूद, संविधान, समसामयिक मुद्दों, तर्कशक्ति तथा भारत एवं राजस्थान के सामान्य ज्ञान से संबंधित रोचक प्रश्न पूछे गए। संस्थाप्रधान मोहम्मद इमरान अंसारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में ऐतिहासिक, राजनैतिक और समसामयिक मुद्दों के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा इन विषयों के संदर्भ में समग्र समझ विकसित करना है। प्रतियोगिता के आयोजन में कमलेश भाटिया, विकास पारीक,अक्षय पत्रिया,इमामुद्दीन मंसूरी,अशोक छिपा, विकास धाकड़ ने सहयोग प्रदान किया और सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कल विज्ञान क्विज का आयोजन किया जाएगा।

Next Story