जोगणिया नवयुवक मंडल का दल पहुंचा जोगणिया माताजी

X
By - vijay |16 Oct 2024 11:37 AM IST
बनेड़ा ( केके भण्डारी )जोगणिया नवयुवक मंडल बनेड़ा के कार्यकर्ताओं ने जोगणिया माता जी के पहुंचकर दर्शन किए । मंडल के सांवरमल तेली ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जोगणिया नवयुवक मंडल द्वारा नवरात्रि महापर्व के उपलक्ष में आयोजित नौ दिवसीय गरबा महोत्सव के सफल आयोजन होने पर मंडल के कार्यकर्ता मंगलवार शाम को कस्बे से जुलूस के रूप में रवाना हुए । पुराना बस स्टैंड से राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया ने मंडल के कार्यकर्ताओं को माला पहना कर रवाना किया । देर शाम को यह दल जोगणिया माता जी के पहुंचा और जोगणिया माता जी के दर्शन कर देर रात्रि तक वापस बनेड़ा पहुंच गए ।
Next Story
