जिला कलेक्टर अचानक पहुंच गए बनेड़ा फोर्ट पर

X
By - vijay |16 Oct 2024 6:11 PM IST
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) शाहपुरा जिला कलेक्टर बुधवार को अचानक बनेड़ा फोर्ट पहुंचे। जानकारी के अनुसार शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत बनेड़ा दौरे पर थे इस दौरान अचानक बनेड़ा फोर्ट पर भी पहुंच गए और बनेड़ा किले पर स्थित जिले के वायरलेस कंट्रोल सेंटर पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया । इस दौरान बनेड़ा थाना अधिकारी भी साथ में मौजूद रहे ।
Next Story
