अजमीढ़ जयंती पर स्वर्णकार समाज ने निकाली शोभायात्रा

अजमीढ़ जयंती पर स्वर्णकार समाज ने निकाली शोभायात्रा
X

बनेड़ा ( केके भण्डारी) अजमीढ़ जयंती पर स्वर्णकार समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की ओर से स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ की जयंती बुधवार को समारोह पूर्वक मनाई गई । शाम को 4 बजे खारिया कुंड से आरंभ हुई

शोभायात्रा में पूरे रास्ते महाराजा अजमीढ़ के जय कारे गूंजते रहे और पुष्प बरसते रहे । शोभा यात्रा में बग्गियों में सवार नन्हे मुन्ने बच्चे विभिन्न महापुरुषों महाराजा अजमीढ़ का रूप धरे हुए जय कारे लग रहे थे । बड़ी संख्या में समाज जनों ने हिस्सा लिया । पुरुषों ने सफेद वस्त्र एवं महिलाओं ने पित्त वस्त्र व लाल चुनर धारण कर रखे थे ।

Next Story