तेज अंधड़ और बारिश से गिरा पेड़ और खंभा, टूटे तार -आवागमन बाधित, बिजली बंद

X
By - vijay |22 Oct 2024 12:02 AM IST
बनेड़ा ( केके भण्डारी )बनेड़ा में सोमवार शाम को तेज अंधड़ और बारिश के साथ ही मौसम बिगड़ गया ।बारिश के साथ ही हवा इतनी तेज थी कि क्षेत्र में अनेक जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ कर सड़क पर गिर गए । कस्बे से गुजर रहे Sh 39A स्टेट हाइवे पर पुलिस थाने के पास स्थित खेल मैदान के बाहर एक पेड़ और बिजली का खंभा गिर गया, तार टूट गए जिससे आवागमन बाधित हो गया । गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं वरना जानलेवा हादसा भी हो सकता था । घटना के बाद विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, अब मंगलवार को विद्युत लाइन और खंभे की मरम्मत के बाद ही बिजली सप्लाई बहाल हो पाएगी तब तक उपभोक्ताओं को बिजली के लिए परेशान होना पड़ेगा।
Next Story
