अचानक सियार सामने आने से मोटरसाइकिल सवार हुए दुर्घटनाग्रस्त
X
बनेड़ा हलचल - । प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदार नगर निवासी दो मोटरसाइकिल सवार शंकर लाल पिता उगमा लाल माली उम्र 49 वर्ष तथा गोपाल पिता पोखर कुमावत उम्र 57 वर्ष भीलवाड़ा से सरदार नगर आते समय अचानक मोटरसाइकिल के सामने सियार आने से गिर पड़े जिससे दोनों को गंभीर चोटे आई ।बनेड़ा 108 एंबुलेंस को सूचना पर पायलट प्रकाश चंद्र कुमावत तथा कंपाउंडर अहसान अली तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा पहुंचाया।
Next Story