स्कूल में मानक लेखन ,तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम व इको क्लब की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा में विभिन्न सह शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि विद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया,।
विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों कार्मिकों व विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई गई।
विद्यालय मानक क्लब प्रभारी लगन कोली ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय में संचालित मानक क्लब के अंतर्गत़ सीमेंट, हेलमेट, द्रव पेय पदार्थ एवं गैस सिलेंडर हेतु भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मानकों पर आधारित मानक लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विद्यालय प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा स्थापित किए गए मानक मूल्यों,गुणवत्ता मानकों आदि की जांच के संबंध में समुचित जानकारी प्रदान की गई।
विद्यालय गतिविधि प्रभारी शंकर लाल माली ने बताया कि विद्यालय में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर,निबंध, स्लोगन आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें विद्यार्थियों मैं बढ़ चढ़कर भाग लिया।
विद्यालय इको क्लब प्रभारी राजेश कुमार पुरोहित व सह प्रभारी निशांत चौहान ने बताया कि विद्यालय में इको क्लब के तहत पोस्टर, निबंध ,पत्र वाचन एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण तथा जल संरक्षण हेतु अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों भरत देव धाभाई, दुर्गेश दोनोरिया, ईश्वर सिंह चुंडावत ,निशांत चौहान, अमृता खोईवाल ,भगवत प्रसाद गुप्ता ,हेमंत कुमार गुर्जर, शंकरलाल माली ,एकता राठौड़, लगन श्री कोली मोनिका स्वर्णकार, शिवराज वैष्णव, दीपक कुमार शर्मा, हनुमान चौधरी ,चंचल प्रजापति ,मथुरा शर्मा ,राजेश कुमार पुरोहित एवं परमेश्वर लाल शर्मा -कनिष्ठ सहायक,कार्मिकों व अभिभावकों का सक्रिय सहयोग रहा।