मॉडल स्कूल बनेड़ा में बाल मेला संपन्न- भामाशाहों द्वारा स्कूल बैग, स्टेशनरी का वितरण
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा में बाल मेले का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ.कल्पना शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय में लगभग 35 स्टॉलें लगाई गईं जिनके माध्यम से विद्यार्थियों ने लगभग 35000 रुपए का क्रय- विक्रय किया गया।
बाल मेला प्रभारी निशांत चौहान ने बताया कि विद्यालय बाल मेले की विभिन्न खाद्य वस्तुओं एवं अन्य स्टालों में प्लास्टिक मुक्त उत्पादों का प्रयोग किया गया तथा मेल पूर्णतया इको फ्रेंडली था जिसमें स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन जैसे नवाचारों को अपनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्यापक अभिभावक परिषद की बैठक भी आयोजित की गई ।
बनेडा़ के भामाशाह हेमंत गोखरू,राजेंद्र गोखरू, पुष्पा देवी गोखरू एवं गोखरू परिवार के सदस्यों द्वारा 35 विद्यार्थियों को स्कूल बैग एवं विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क कापियों ,पेंसिल रबर व शार्पनर आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार शर्मा अध्यापक द्वारा किया गया।
बाल मेले का उद्घाटन राजेंद्र गोखरू एवं पुष्पा देवी गोखरू तथा आमंत्रित भामाशाहों द्वारा किया गया ।बाल मेले को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों भरत देव धाभाई, दुर्गेश दोनोरिया, ईश्वर सिंह चुंडावत, निशांत चौहान ,अमृता खोईवाल, भगवत प्रसाद गुप्ता, हेमंत कुमार गुर्जर ,शंकरलाल माली ,एकता राठौड़, लगन श्री कोली, शिवराज वैष्णव, चंचल प्रजापति, हनुमान चौधरी, दीपक कुमार शर्मा ,मोनिका स्वर्णकार, रुक्मण सोनी ,हेम कंवर पारीक, राजेश कुमार पुरोहित,परमेश्वर लाल शर्मा एवं विद्यालय के सभी कार्मिकों का सक्रिय सहयोग रहा । अनेक अभिभावकों द्वारा इस बाल मेले का अवलोकन कर बालकों का मनोबल बढ़ाया गया।