स्वेटर और जूते पाकर खुश हुए नन्हे मुन्ने बच्चे

स्वेटर और जूते पाकर खुश हुए नन्हे मुन्ने बच्चे
X

भीलवाड़ा ( केके भण्डारी ) । उमंग 2024 के तहत भीलवाड़ा फर्नीचर व्यापार संघ के नवरतन अजमेरा और अभीषेक अग्रवाल द्वारा बच्चों को स्वेटर और जूते का वितरण किया गया । फर्नीचर व्यापार संघ के राहुल दरगड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को घुमन्तु छात्रावास हरिजन बस्ती भीलवाड़ा के यहां नन्हे मुन्ने बच्चों को जूते वितरित किए गए । वहीं महात्मा गांधी स्कूल ,पुलिस लाइन ,भीलवाड़ा में बच्चो को स्वेटर देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप साखला (अध्यक्ष ), नवरतन अजमेरा (सचिव), गिरधारी डागा (कोषाध्यक्ष) सहित राकेश बाबेल, राहुल दरगड़, प्रशांत सुथार, बालकिशन जांगिड़, विकास पटवारी आदि सदस्यों का सक्रिय सहयोग मिला ।

Next Story