विधायक ने बनेड़ा में किया विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) विधानसभा क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए शाहपुरा बनेड़ा विधायक डॉ लालाराम बैरवा ने बनेड़ा ग्राम पंचायत के अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
विधायक बैरवा ने बनेड़ा में श्री पाबु जी महाराज के पास विश्रांति गृह विस्तार कार्य, बैरवा मौहल्ला शमशान घाट पर टिन शेड निर्माण कार्य, रा उ प्रा विद्यालय माली मौहल्ला में टिन शेड निर्माण व सीसी ब्लॉक कार्य, श्री तेजाजी महाराज के चबुतरा निर्माण व विस्तार कार्य, माताजी का खेडा शमशान घाट में सार्वजनिक विश्रान्ति गृह निर्माण, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत स्वयं सहायता समूह के लिए कार्यशाला निर्माण, माताजी का खेड़ा सार्वजनिक चबूतरा निर्माण कार्य, झालरा महादेव व्यायामशाला में हुए विश्रान्ति गृह निर्माण कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास किया ।
इसके साथ ही आगामी प्रस्तावित कार्यों में बनेड़ा में खेल स्टेडियम, बनेडा में रोडवेज बस स्टैंड निर्माण कार्य, SH-12 कंचन गेट से पुराने बस स्टैंड, शीतला चौक, अजमेरी गेट, नानोदिया रोड चौराहा तक सडक (अटल प्रगति पथ) व सीबीईओ कार्यालय बनेडा के रिनोवेशन आदि के बारे में भी चर्चा की ।
इसके साथ ही क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा, "हमारा उद्देश्य विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव और कस्बे में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाना है। सरकार का पूरा ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त बनाने पर है। सरकार द्वारा जो नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं, वे जल्द ही पूर्ण होंगी और जनता को इनका लाभ मिलेगा।"
इस अवसर पर विजेंद्र सिंह, सरपंच संपत माली, भेरू सिंह , वालीबाल संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी, गोपाल गुजर, गणेश जाट, श्याम लाल शर्मा, ईश्वर सिंह, राजमल माली, महिम सुवालका, मुरली मनोहर व्यास, नारायण आचार्य, गणेश भंडारी, दामोदर जीनगर, विनोद वैष्णव, MP जाट, बाबू लाल माली, भेरू लाल बैरवा, देवी लाल बैरवा, दिनेश सोनी, देवा लाल माली, रतन बलाई, इकबाल, भंवर रैगर, सुंदर लाल, जीवन लाल बैरवा सहित बनेड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड पंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, अनेक जन प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।