बांग्लादेश की घटनाओं के विरोध में एवं तीखी डूंगरी पर अतिक्रमण कर धार्मिक स्थान बनाने के विरोध में दिया ज्ञापन
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर बनेड़ा में शुक्रवार को सकल हिंदू समाज ने बांग्लादेश की घटनाओं के विरोध में एवं कस्बे में तीखी डूंगरी पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर धार्मिक स्थान बनाने के विरोध में रैली निकाल कर बनेड़ा उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां पर राष्ट्रपति के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में बताया गया कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद निर्दोष हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार, बलात्कार आदि द्वारा हिंदुओं को पीड़ित किया जा रहा हैं जिससे वहां रहने वाले हिंदू देश छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं इसके लिए देश का समस्त हिंदू समुदाय आपके माध्यन से मांग करता है कि भारत सहित विश्व समुदाय इन सब घटनाओं को संज्ञान में ले और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए कि वह हिन्दुओं पर हो रहे उत्पीड़न को तुरंत प्रभाव से रोके और वहां गिरफ्तार कर रखें संत चिन्मयदास कृष्ण दास प्रभुजी को तुरंत रिहा करे और बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करें।
तथा वही विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले दिए एक और दिए ज्ञापन में बताया कि कस्बे में तीखी डूंगरी पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर धार्मिक स्थान बना दिया। प्रशासन जांच करके इस अतिक्रमण को भी अतिशीघ्र हटाया जाए । कस्बे वासियों द्वारा पूर्व में भी इस हेतु अवगत कराया था लेकिन अभी तक कोई करवाई नहीं हुई जो शर्मनाक है ।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के शंभू लाल देराश्री, बनेड़ा उपसरपंच देबी लाल माली, बालू लाल खटीक, उदय लाल आचार्य, बनेड़ा कॉलेज के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष हर्ष आचार्य, मुरली मनोहर व्यास सहित कर्ई नागरिक उपस्थित थे।