यशपाल का कृषि पर्यवेक्षक में राजस्थान में चौथी और शाहपुरा जिले में प्रथम रैंक से चयन
बनेड़ा : को जारी हुए कृषि पर्यवेक्षक के परिणाम में शाहपुरा जिले के बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के माल का खेड़ा (लांबिया खुर्द) गांव के यशपाल जाट का कृषि पर्यवेक्षक में पूरे राजस्थान में चौथी और जिले में प्रथम रैंक से चयन हुआ । यशपाल ने परीक्षा की तैयारी स्वयं के स्तर पर की । यशपाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और दोस्तों को दिया । यशपाल के पिता एक किसान है । जिन्होंने कम संसाधन होते हुए भी पूरा सहयोग किया । यशपाल की सफलता पर पूरे गांव और दोस्तों ने शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
Next Story