बनेड़ा तहसील माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा "बुजुर्ग महिला सोडाणी" का किया सम्मान

बनेड़ा तहसील माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा बुजुर्ग महिला सोडाणी का किया सम्मान
X

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) अहिल्याबाई होल्कर के जन्म के त्रि शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर तहसील माहेश्वरी महिला मंडल बनेड़ा द्वारा माहेश्वरी समाज की बुजुर्ग महिला का सम्मान किया गया ।

माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा निरंतर चलाए जा रहे 'हमारे बुजुर्ग - हमारी संपत्ति' कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल की सदस्यो द्वारा इस बार माहेश्वरी समाज की बुजुर्ग महिला रामपाली देवी सोडाणी धर्मपत्नी स्वर्गीय मदनलाल सोडाणी को उपरना ओढाकर व अभिनंदन पत्र की तस्वीर भेंट करके उनका सम्मान किया गया ।

अपनी जिंदगी में शतायु की और अग्रसर बुजुर्ग महिला का मानना है कि अगर आपका कोई पैशन है तो उसे हासिल करने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा देनी चाहिए । महिलाओं को सपोर्ट और मौके मिले तो वे अपने सपनों को साकार कर सकती है बस अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें और बिना किसी डर के कड़ी मेहनत करें ।

महिला मंडल की तहसील अध्यक्षा स्नेहलता गगरानी व तहसील सचिव डिंपल न्याती ने बताया कि युवाओं को सोशल मीडिया पर समय व्यर्थ करने की बजाय खेलों और कैरियर पर फोकस करना चाहिए । कभी भी मुश्किलों से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उनका सामना करते हुए हिम्मत और धैर्य से आगे बढ़ना चाहिए ।

इस अवसर पर जमना देवी भंडारी, मंजू देवी भंडारी, चंदा नुवाल, सीमा सोडाणी, गायत्री सोडाणी, स्नेहलता गगरानी, डिंपल न्याती, ममता नुवाल सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही |

Next Story