श्री झालरा महादेव व्यायामशाला में हुआ कुश्ती दंगल
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) बनेड़ा कस्बे में स्थित श्री झालरा महादेव व्यायामशाला में शाहपुरा बनेड़ा विधायक डॉ लालाराम बैरवा की गरिमामय उपस्थिति में भव्य कुश्ती दंगल संपन्न हुआ।
कुश्ती दंगल में भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के 58 पहलवानों ने भाग लिया। 70+ भार वर्ग केसरी प्रतियोगिता में प्रथम प्रिंस माली (मोनू), द्वितीय पवन माली एवं तृतीय अर्जुन (देवेन्द्र सिंह) रहे। वही 70 किलो भार वर्ग में प्रथम गणपत शर्मा द्वितीय राम नेहरा तृतीय सांवर माली रहे। 60 किलो भार वर्ग में प्रथम अनिल जाट द्वितीय निरज नाथ तृतीय पवन माली रहे। 50 किलो भार वर्ग में प्रथम सूरज नाथ, द्वितीय राघव माली, तृतीय सोनू माली रहे।
शाहपुरा बनेड़ा विधायक डॉ लालाराम बैरवा के जन्म दिवस के उपलक्ष में श्री झालरा महादेव व्यायामशाला के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यकर्ताओं ने विधायक बैरवा का बनेड़ा के मुख्य मार्गो से रोड़ शो निकाला, जिसका जगह जगह भव्य स्वागत हुआ और शुभ चिंतकों का अपार स्नेह मिला