अज्ञात लोगों द्वारा पीठ पर वार करने से गौवंश घायल
बनेड़ा । उपखंड क्षेत्र के मेंघरास ग्राम में बेसहारा गोवंश को अज्ञात लोगों द्वारा पीठ पर वार करने से गोवंश पुरी तरह से घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। लोगों द्वारा बताया गया कि दो तीन दिन से अज्ञात लोगों द्वारा सर्द भरी रातों में खुले आम गौवंश अधर-उदर बाहर गुम रहें थे। बेसहारा गौवंश पर उनके पीट पर लकड़ी यहां अन्य धारदार हथियार से वार करने पर बेसहारा गोवंश की पीठ पर पुरी तरह से निशान बनें हुए हैं। गौवंश की पीठ पर वार करने से चमड़ी तक नहीं रही, बल्कि उनके रक्त का भी बहाव हो रहा है। लोगों ने बताया कि दो तीन दिन से बेसहारा गोवंश पुरी तरह से भुखा-प्यासा बैठा हुआ है। उनकी किसी भी व्यक्तियों द्वारा बेसहारा गोवंश की सुध तक नहीं ली गई हैं। गौवंश को बंधक बनाकर के भी रख रखा था। इसी प्रकार पहले भी कई गौवंश पर वार करने से उनकी मृत्यु हो चुकी थीं, लेकिन ग्रामीण मौन बैठे हुए हैं।