ग्राम पंचायते पुनः बनेड़ा में शामिल होने पर विधायक का बनेड़ा में किया स्वागत ।


@ इको पार्क और फोरलेन की भी मिलेगी जल्दी ही सौगा

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) 7 ग्राम पंचायते वापस बनेड़ा उपखंड में शामिल होने पर क्षेत्र वासियों द्वारा विधायक डॉ लालाराम बेरवा का बनेड़ा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया । माताजी खेड़ा चौराहे पर भव्य आतिशबाजी की गई और ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं ने अपने कंधों पर बिठाकर विधायक बैरवा को पंचायत समिति परिसर में ले गए जहां पर उपस्थित जन समूह को विधायक बैरवा ने संबोधित करते हुए कहा कि जल्दी ही बनेड़ा में ईको पार्क और शाहपुरा चौराया से बनेड़ा होते हुए फॉर लेन सड़क की सौगात भी मिलने वाली हैं। साथ ही बनेड़ा क्षेत्र में विकास के कार्य की कोई कमी नहीं आएगी । विधानसभा क्षेत्र का कोई भी आदमी सीधा मुझसे संपर्क कर सकता है और अपनी बात रख सकते हैं। सातों ग्राम पंचायतो के ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों ने माला और साफा पहनकर विधायक का स्वागत किया, उनकी ग्राम पंचायते वापस बनेड़ा उपखंड में शामिल होने पर वे फुले नहीं समा रहे थे । इस दौरान विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह, सरपंच , उपसरपंच देवीलाल माली, निर्मल कुमार अजमेरा, लक्ष्मी लाल सोनी, किशनलाल न्याति, रतनलाल सोमानी, परमेश्वर पारीक, अशोक चेचानी, राजमल माली, जगदीश खटीक, गणेश भंडारी, विनोद व्यास, मनीष देराश्री, सत्यनारायण तेली, चांद मल पारीक, सावर मल तेली सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे ।

Tags

Next Story