शीतल दास महाराज समाधि स्थल निर्माण रूपरेखा को लेकर कार्यक्रम संपन्न

शीतल दास महाराज समाधि स्थल निर्माण की रूपरेखा पर चर्चा

बनेड़ा ( केके भण्डारी )

बनेड़ा कस्बे में जैन गुरू शीतल दास महाराज की समाधि स्थल बनने वाले स्मारक को लेकर लक्ष्मी भवन में आयोजित कार्यक्रम में आगे की रूपरेखा तैयार की गई । रामद्वारा के पीछे पहाड़ी पर स्थित शीतलदास महाराज की छतरी (समाधी स्थल) को भव्य रूप प्रदान करने के लिए लक्ष्मी भवन में आयोजित कार्यक्रम में मेवाड़ गौरव श्री रविन्द्र मुनि जी म.सा."नीरज" एवं मंहत सुधाकरपुरी जो महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता -पुष्पा गोखरू राजेन्द्र गोखरू, सुरेंद्र कुमार डांगी, मुख्य अतिथि विधायक डॉ लालाराम बैरवा, विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास थे ।

पुष्पा गोखरु ने वंदना के साथ अपना उद्बोधन शुरू किया और

शितलदास जी महाराज की समाधि स्थल पर बनने वाले स्मारक के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

विधायक बैरवा ने वेणी चंद जी महाराज को नमन करते हुए मंचाशीन संतो को प्रणाम किया और अपने उद्बोधन में कहा कि साधु संतों की तपस्या से भारत का गौरव बढ़ा, भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए साधु संत निरन्तर लगे हैं । समाधी स्थल के विकास में विधायक बैरवा ने पूरा सहयोग का भरोसा दिलाया । स्मारक के लिए सड़क निर्माण कराने के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा कर के जल्द ही पूरा करवाने का भरोसा दिलाया। विधायक डॉ बैरवा ने समाधि स्थल के प्रस्तावित रास्ते का अवलोकन किया और शीतल दास जी की समाधि के दर्शन किए ।

इस दौरान जैन समाज अध्यक्ष जतन सिंह डांगी, मंत्री सूर्यभान सिंह ढाबरिया, हिम्मत सिंह गांग भीलवाड़ा, मीठालाल सिंघवी भीलवाड़ा, श्याम कावड़िया बेगू, चंद्र सिंह खरीवाल बड़ा महुआ, सुशील चपलोत भीलवाड़ा, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र मारू आदि उपस्थित रहे।

Next Story