विहिप प्रखंड बनेड़ा का किया विस्तार

बनेड़ा बनेड़ा

बनेड़ा ( केके भण्डारी )

विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के बनेड़ा प्रखंड की बैठक आयोजित हुई जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए बनेड़ा प्रखंड में सेवा प्रमुख भैरू लाल रैगर, बनेड़ा खंड अध्यक्ष विजय सिंह, सरदार नगर अध्यक्ष रामेश्वर बैरवा को जिम्मेदारी दी गई ।

इस बैठक में जिला अध्यक्ष श्याम गिरी, जिला उपाध्यक्ष शंभुलाल देराश्री, जिला मंत्री राजेश जीनगर, प्रखंड अध्यक्ष रामनिवास सुथार, प्रखंड उपाध्यक्ष कालू लाल माली, प्रखंड सह संयोजक किशन तेल, खंड बनेड़ा उपाध्यक्ष महावीर लखारा, गोविन्द दमामी सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुए । बैठक में समाज में छुआछूत को खत्म करने सहित लव जिहाद आदि मुद्दों पर चर्चा हुई और संगठन को ग्राम समितियां बनाकर विस्तार करने पर भी चर्चा हुई ।

Next Story