माहेश्वरी समाज ने शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन से समर्थन वापस लिया

X
By - मदन लाल वैष्णव |28 Jan 2025 3:39 PM IST
बनेड़ा (के.के.भण्डारी)। बनेड़ा रायला माहेश्वरी समाज के पुरजोर विरोध के बाद माहेश्वरी समाज बनेड़ा तहसील अध्यक्ष गोपाल बांगड़ (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बनेड़ा) ने शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन से समर्थन वापस ले लिया ।
बांगड़ ने शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष को लेटर हेड जारी कर सूचित किया कि बनेड़ा रायला माहेश्वरी समाज भीलवाड़ा जिले में ही रहना चाहते हैं अतः पहले मैंने जो लेटर हेड लिखकर समर्थन दिया है उससे हमारे समाज को अघात पहुंचा है इसलिए उस पत्र को अमान्य समझकर निरस्त समझा जाए ।
Next Story
