गोचर भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर दिया ज्ञापन

X
By - मदन लाल वैष्णव |31 Jan 2025 5:44 PM IST
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) बनेड़ा उपखंड में ग्राम कोडलाई में गोचर भूमि पर अतिक्रमण लेकर ज्ञापन दिया गया। इससे पूर्व भी इसी मामले में ज्ञापन दिए गए लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमण कार्यों के हौसले बुलंद हो रहे हैं ।
आकर्षित ग्रामीणों ने पुन एसडीएम साहब को ज्ञापन दिया जिसमें शिवनंदन कुमावत ,रघुनंदन कुमावत, हेमराज कुमावत, नमन कुमावत ,राजेंद्र बेरवा ,दुर्गेश कुमावत , भेरू कुमावत, कुशाल सिंह , यश पारीक , देवराज कुमावत , श्रीराम कुमावत , नरेंद्र सिंह कानावत आदि उपस्थित रहे।
Next Story
