बनेड़ा में उड़ी गुलालें - खूब जमा रंग, बच्चों ने बड़ों संग खेली होली

बनेड़ा में उड़ी गुलालें - खूब जमा रंग, बच्चों ने बड़ों संग खेली होली
X

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) जिले भर में शीतला सप्तमी का पर्व शुक्रवार को मनाया गया । वही बनेड़ा कस्बे और आसपास के समस्त ग्रामीण क्षेत्र में भी रंगों का ये उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

शीतला सप्तमी पर्व को लेकर गुरुवार को ही सभी घरों में रांदा - पोआ का आयोजन हुआ जिसमें अनेक तरह के व्यंजन, मिठाइयां, ओलिया, पकौड़ी, नमकीन, पापड़ पपड़ी आदि के साथ ही अनेक तलने के सामान बनाए गए । शुक्रवार अल सुबह ही मातृ शक्ति ने शीतला माता की पूजा की। उसके बाद भोग लगाकर ठंडा भोजन किया। शीतला सतमी के पर्व पर लोगों ने जमकर रंग और गुलाल खेली और बच्चों ने भी इस रंगोत्सव को बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया ।

कस्बे के मुख्य बाजार में युवा शक्ति की टीम ने ढोल नगाड़े के साथ होली खेलने का आनंद लिया साथ ही ढोल पर भजनों का भी गायन किया जिससे होली पर माहौल भी भक्ति मय हो गया । अनेक जगह डीजे साउंड पर थिरकने के साथ ही होली खेलने का आनंद लिया गया तो कहीं पानी से होली खेली गई । बनेड़ा थाना अधिकारी मूलचंद वर्मा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता गश्त कर शांति व्यवस्था स्थापित करते हुए हर समय हर जगह स्थितियों पर नजर बनाए हुए थे ।

शाम को सभी लोग एक दूसरे के घर होली की रामा-श्यामा करने गए तथा ओलिया व मिठाई खाने का आनंद लिया और एक दूसरे के घर जाने का यह सिलसिला देर रात तक चला जो अगले चार-पांच दिनों तक चलेगा ।

Tags

Next Story