पुलिस ऑन साइकिल, दिया फिजिकल फिटनेस का संदेश

बनेड़ा (( KK Bhandari ))
सरकारी दिशा निर्देशानुसार आमजन को फिजिकल फिटनेस का संदेश देने हेतु रविवार को जिले भर में पुलिस साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिला पुलिस अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के निर्देशानुसार बनेड़ा पुलिस थाना द्वारा सीआइ मूलचंद वर्मा के नेतृत्व में रविवार को सुबह साइकिल रैली निकाली गई जिसके तहत आमजन को बनेड़ा पुलिस द्वारा " फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज " पंच लाइन के साथ इस रैली द्वारा फिजिकल फिटनेस का संदेश आम जनता को दिया गया । इस साइकिल रैली को भाजपा के लक्ष्मी लाल सोनी और उपसरपंच देवीलाल माली द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया । पुलिस थाने से रवाना होकर यह रैली नए बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड होते हुए पथवारी चौराया से आगे गुलाबपुरा रोड तक गई वहां से पुनः लौटते हुए गुलाबपुरा बाईपास होकर बनेड़ा पुलिस थाने के बाहर इस साइकिल रैली का समापन हुआ । इस रैली में बनेड़ा पुलिस स्टाफ, सीएलजी सदस्य और बच्चों ने भाग लिया ।
वही सीआई मूलचंद वर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेशानुसार आमजन को फिजिकल फिटनेस का संदेश देने के लिए पुलिस की साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य लोगों को नियमित व्यायाम और साइकिल चलाने के महत्व के प्रति जागरूक करना था। रैली की थीम थी “फिटनेस का डोज़, आधा घंटा रोज़”, जो लोगों को प्रतिदिन 30 मिनट का व्यायाम करने के लिए प्रेरित करती है। साइकिल रैली न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा है क्योंकि यह वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करती है। इस तरह के आयोजनों से लोगों में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ती है और वे स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित होते हैं ।
