भगवामय हुआ बनेड़ा, धूमधाम से राम सरोवर में गणपति विसर्जन सम्पन्न

बनेड़ा ( केके भण्डारी )

गणेश चतुर्थी के पर्व पर कस्बे में गणेश जी की प्रतिमा स्थापना के साथ ही गणेश उत्सव आरंभ हुआ जिसका शनिवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणेश विसर्जन के साथ ही समापन हुआ ।

बनेड़ा में सामुदायिक भवन के पास स्थित श्री नरसिंह भगवान मंदिर, श्री गणेश मंदिर प्रांगण में गणेश महोत्सव समिति के बैनर तले गणेश चतुर्थी को गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर गणेश उत्सव प्रारंभ हुआ जो अनंत चतुर्दशी तक चला । गणेश उत्सव की तैयारियो को लेकर पिछले काफी दिनों से बनेड़ा की युवा शक्ति पुरजोर से लगी हुई थी । कस्बे के बाजार को दीपावली की तरह लाइट डेकोरेशन से सजाया गया ।

शनिवार को अनंत चतुर्दशी के दिन पूजा अर्चना के साथ गणेश जी की प्रतिमा को वाहन में सवार करवा कर शोभायात्रा निकाली गई । इस शोभा यात्रा में बनेड़ा के बंगला खेड़ा और माली मोहल्ला, गुलाबपुरा रोड पर स्थापित गणेश प्रतिमाएं भी शामिल हुई। यह शोभायात्रा सामुदायिक भवन के पास स्थित नरसिंहद्वारा, गणेश मंदिर के यहां से प्रारंभ हुई जो नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, रैगर मोहल्ला, माली मोहल्ला, बैरवा मोहल्ला, बलाई मोहल्ला, अजमेरी गेट, खटीक मोहल्ला, चौखी बावड़ी, ब्रह्मपुरी घाटी, नाथ कुई, तेली मोहल्ला, पुराना अस्पताल चौक, सदर बाजार होते हुए पूरे कस्बे में बड़े ही भव्य रूप से निकालने के बाद राम सरोवर में गणेश प्रतिमा का विधि विधान से विसर्जन किया गया। मुख्य प्रतिमा के साथ ही जिन लोगों ने अपने-अपने घरों में गणेश जी की मूर्ति स्थापना की थी उन्होंने भी गणेश प्रतिमा का विसर्जन रामसरोवर में किया ।

शोभा यात्रा में महाकाल की आरती की तर्ज पर नव युवकों द्वारा थाल की चाप के साथ ही शंख वादन की प्रस्तुति बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहीं । शोभायात्रा के साथ पूरे मार्ग में भगवा पताका लहराई गई । शोभायात्रा में शामिल लोगों के उत्साह ने पूरे बनेड़ा के वातावरण को धार्मिक और भगवामय बना दिया । शोभा यात्रा में युवा शक्ति के साथ ही मातृशक्ति, बड़े बुजुर्ग, नन्हे मुन्ने बच्चों और प्रबुद्ध नागरिकों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी ।

बनेड़ा थाना अधिकारी सीआई मूलचंद वर्मा ने अपनी टीम के साथ शोभा यात्रा के पूरे मार्ग में सुदृढ़ शांति व्यवस्था बनाए रखी जिसका प्रबुद्ध नागरिकों ने आभार प्रकट किया और गणेश महोत्सव समिति के सदस्य पुलिस थाने पहुंचकर थाना अधिकारी वर्मा का साफा बंधवा कर अभिवादन किया ।

Next Story