स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान के अंतर्गत छात्राओं किया स्वास्थ्य परीक्षण

X
By - मदन लाल वैष्णव |24 Sept 2025 12:23 PM IST
बनेड़ा। प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सरदारनगर डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि आयुर्वेद विभाग और चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वधान में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर सरदारनगर की आयुर्वेद नर्स माधुरी मीणा और उप स्वास्थ्य केंद्र सरदारनगर की एएनम आशा सेन द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारनगर की बालिकाओं का स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं की हीमोग्लोबिन सहित मलेरिया, टायफायड की जांच की गई । तथा बालिकाओं आयुर्वेदिक औषधि वितरण की।
एएनम आशा सेन ने 10 से 16 साल तक की बालिकाओं का टीकाकरण किया।
योग प्रशिक्षक कुलदीप सिंह राठौड़ ने बालिकाओं को योग अभ्यास करवाया।
समाज सेवी त्रिलोक मीणा प्रधानाध्यापिका अंशु खंडेलवाल,शारीरिक शिक्षिका सुनीता कुमारी ने उक्त शिविर के संचालन में सहयोग किया।
Tags
Next Story
