लाम्बियाखुर्द मे उर्स सम्पन्न

बनेड़ा (ओमप्रकाश शर्मा) - पंचायत समिति क्षेत्र के लाम्बियाखुर्द गांव स्थित हजरत गैब शाह का 31वां सालाना उर्स सोमवार सुबह कुल की रस्म अदा करने के साथ ही सम्पन्न हुआ।
लाम्बियाखुर्द ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित हजरत गैब शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैहे के सालाना उर्स के मौके पर रविवार रात्रि को मिलाद शरीफ का प्रोग्राम हुआ । बाद नमाज इंशा रात्रि 10 बजे से महफिलें शमां ( कव्वाली) का प्रोग्राम हुआ । जिसमें मशहूर कव्वाल नौशाद शोला ( दिल्ली) और शौकत नदीम अंदाज ( जोधपुर) द्वारा अपने कलाम पेश करते हुए। उपस्थित जायरिनो मे कार्यक्रम का शमां बांध दिया। उर्स के दौरान हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल देखने को मिली। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि प्रेम मेघवंशी ने दरगाह पर बाउंड्री वॉल, गेट व टॉयलेट निर्माण का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सूफी-संतों ने हमेशा मुल्क में मोहब्बत, अमन और भाईचारे का पैगाम दिया है। इस अवसर पर राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग के झुंझुनू जिला प्रभारी सोनू खान कायमखानी ने अपने संबोधन में कहा कि “तालीम (शिक्षा) समाज के उत्थान का सबसे बड़ा हथियार है। जब हमारा हर बच्चा पढ़-लिखकर बड़े पदों पर पहुंचेगा, तभी असल मायनों में हमारा समाज मजबूत बनेगा।”उर्स के बेहतरीन आयोजन के लिए कमेटी के सदर अयूब खान , इस्लाम खा सहित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।इस मौके पर विधायक प्रत्याशी नरेंद्र रेगर, राजस्थान कायमखानी महासभा के जिला अध्यक्ष सावंत खा , मेवाड़ कायमखानी महासभा के अध्यक्ष बी.डी. खान , भेरुलाल जाट, जीएसएस अध्यक्ष लेहरू जाट , नारायण जाट, सत्यनारायण गुर्जर, कांग्रेस युवा नेता आरिफ खान, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
