मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए औषधि गुणों युक्त काढ़े का किया वितरण

बनेड़ा (केके भंडारी) मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु विद्यार्थियों को औषधि गुणों युक्त काढ़े का वितरण किया गया । प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय मुंशी डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि उपखंड अधिकारी बनेड़ा श्रीकान्त व्यास और उप निदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा डॉ महाराज सिंह के निर्देश अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुंशी में मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु औषधि गुणों युक्त काढ़े का वितरण किया गया। आयुर्वेद नर्स मनराज जाट ने काढ़े का निर्माण किया।
डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि औषधि गुणों से गोजीहवादी क्वाथ एक आयुर्वेदिक दवा है जो मुख्य रूप से खाँसी, अस्थमा, श्वसन मार्ग के रोग, नाक में रुकावट, नासाशोध, गंध और स्वाद कम आना आदि में उपयोगी है। काढ़े के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है और वर्तमान मौसम में होने वाली वायरल खांसी,जुकाम और बुखार से निजात मिलती है।
इस अवसर पर विधार्थियों द्वारा वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत गाया गया।
