स्वदेशी संकल्प दौड़ एवं व्याख्यान के साथ मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

स्वदेशी संकल्प दौड़ एवं व्याख्यान के साथ मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस
X

बनेड़ा (केके भंडारी) राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में स्वामी विवेकानंद जयंती पर 'राष्ट्रीय युवा दिवस' का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, स्वदेशी की भावना और स्वामी जी के सिद्धांतों का प्रसार करना रहा।

प्राचार्य प्रो. डॉ. के.एल. मीणा ने हरी झंडी दिखाकर 'स्वदेशी संकल्प दौड़' को रवाना किया। इस दौड़ में एनएसएस के 50 स्वयंसेवकों सहित महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उत्साह से लबरेज यह दौड़ महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर निकटवर्ती मानपुरा गांव तक पहुँची। मार्ग में स्वयंसेवकों ने 'स्वदेशी अपनाओ-देश बचाओ' और स्वामी विवेकानंद के अमर संदेशों के नारे लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। दौड़ के पश्चात महाविद्यालय के सभागार में 'स्वामी विवेकानंद के आदर्श और वर्तमान युवा' विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. डॉ. के.एल. मीणा ने अपने संबोधन में कहा, "स्वामी विवेकानंद मात्र एक संन्यासी नहीं, बल्कि ऊर्जा के पुंज थे। उनका संदेश 'उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए' आज के युवाओं के लिए सफलता का मूलमंत्र है।" उन्होंने विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का संकल्प भी दिलाया।

कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई ने व्याख्यान के दौरान स्वामी जी के शिकागो व्याख्यान और उनके जीवन के प्रेरक प्रसंगों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का लक्ष्य युवाओं को केवल शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि बौद्धिक रूप से भी सशक्त बनाना है।

Next Story