अवैध नल कनेक्शनों पर कार्यवाही, 10 को थमाएं नोटिस

अवैध नल कनेक्शनों पर कार्यवाही, 10 को थमाएं नोटिस
X

बनेड़ा (हेमराज तेली) अवैध नल कनेक्शन व पाइप लाइन से छेड़छाड़ करने वाले लोगों पर जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग परियोजना द्वारा ग्राम पंचायत खेडलिया में राजस्व गांव कालसांस में सोमवार को अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध नल कनेक्शनों पर कार्रवाई करते हुए 10 व्यक्तियों को अवैध नल कनेक्शन के लिए नोटिस थमाएं हैं। ओर उनका कनेक्शन काटा गया। उक्त जुर्माना राशि नोटिस प्राप्ति को तीन दिवस के भीतर कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करने हेतु नोटिस थमाएं गए। ओर आगे भी अवैध नल कनेक्शनों पर कार्यवाही करते हुए यह अभियान जारी रहेगा। इस दौरान सहायक अभियंता मदन चौधरी अवजीत पुलिस प्रशासन व माया जन विकास सेवा संस्थान से आईएसए मैनेजर मनराज मीणा बीआरसी से कैलाश यादव रियान से विष्णु राम कुमावत बीआरसी समस्त स्टाफ सहित अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थें।

Next Story