सरदार नगर प्रीमियर लीग - 12 का उदघाटन मैच रॉयल चेलन्जर्स ने जीता

सरदार नगर प्रीमियर लीग - 12 का उदघाटन मैच रॉयल चेलन्जर्स ने जीता
X


बनेड़ा :- उपखण्ड क्षेत्र के सरदार नगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन मैच रॉयल चेलेंजर्स वर्सेज सनराइजर्स के बिच हुआ जिसमे पहले बेटिंग करते हुए सनराइजर्स ने 97 रन बनाये पीछे मुकाबला करने उतरी रॉयल चेलेंजर्स ने 3 विकेट से मैच जीता आयोजन कमेटी के अध्यक्ष शंकर लाल माली ने बताया दूसरा मुकाबला किंग्स इलेवन वर्सेज रॉयल्स के बिच हुआ जिसमे किंग्स इलेवन ने मैच जीता की इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथी

पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भेरू सिंह राणावत,युवा समाजसेवी नरेंद्र सिंह कानावत थे अति विसिष्ठ अतिथि सरपंच प्रतिनिधि मोहन लाल जाट, बनेड़ा सरपंच सम्पत माली,

महेंद्र सिंह राठौड़,विसिष्ठ अतिथि गाडरी समाज पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल गाडरी,पूर्व सरपंच धनराज कुमावत थे अध्यक्षता समाजसेवी उदय लाल तेली ने की इस दौरान शंकर लाल जाट, घनश्याम माली,राजू माली ( कोच ) मुकेश माली, बंटी कुमावत,जाकिर मंसूरी,कैलाश माली,शिवा माली,भवर लाल साहू,दीपक शर्मा,बिन्नू जोशी,सुरेश कुमावत सहित सभी टीमों के ऑनर सहित खिलाड़ी व ग्रामवासी मौजूद रहे मंच का संचालन मुकेश चेचाणी ने किया

Next Story