झांतल विद्यालय के कक्षा 12वीं का रिजल्ट 100% रहा
X
बनेड़ा (हेमराज तेली) कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झांतल विद्यालय का कक्षा 12वीं का रिजल्ट 100% रहा है। प्रधानाचार्य प्रभारी जया छापरवाल वरिष्ठ अध्यापिका व कनिष्ठ सहायक पृथ्वीराज जाट ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में नहीं तो प्रधानाचार्य है और नहीं ही उप प्रधानाचार्य, व्याख्याता की पोस्ट आई नहीं है और सेकंड ग्रेड की दो पोस्ट खाली है वह भी अंग्रेजी और गणित की पोस्ट खाली होते हुए भी विधालय स्टाफ साथियों का अच्छा सहयोग रहा। जिससे विद्यालय का रिजल्ट 100% रहा है।
Next Story