दीपावली पूर्व मेंटेनेंस के चलते गुरुवार को 132 केवीए ग्रिड सब स्टेशन रायला से विद्युत आपूर्ति रहेगी बन्द
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) गुरुवार को 132 केवीए ग्रिड सब स्टेशन रायला से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी । सहायक अभियन्ता राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड रायला ने बताया हैं कि रायला के 132 केवीए ग्रिड सब स्टेशन का दीपावली पूर्व लाइन मेन्टेनेन्स का कार्य होने के कारण दिनांक 10.10.2024 गुरूवार को 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन जसवन्तपुरा, रायला एंव डाबला से आने वाली विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से रायला क्षेत्र, डाबला क्षेत्र, रूपाहेली क्षेत्र व बनेड़ा ग्रामीण की विद्युत आपूर्ति प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक बन्द रहेगी।
Next Story