एक शाम लता जी के नाम' का संगीतमय आयोजन 28 सितंबर को
भीलवाड़ा ( केके भण्डारी )
भारत रत्न और महान गायिका लता मंगेशकर के जन्मदिवस पर चित्तौड़गढ़ रोड स्थित रिलायंस मॉल में "एक शाम लता जी के नाम " का आयोजन होगा l यह आयोजन स्वरांगन संगीत अकादमी के द्वारा किया जाएगा l अकादमी के डायरेक्टर विद्याशंकर किन्नरिया ने बताया कि कार्यक्रम शनिवार शाम को 6 बजे शुरू होगा । कार्यक्रम के संचालक व्यवसायी ऋषभ भरावा ने बताया कि शनिवार को लता जी के 20 से ज्यादा गानों की प्रस्तुतियां दी जायेगी l
Next Story