बनेड़ा में विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा 31 अगस्त को लेकर तैयारियां शुरू
बनेड़ा (हेमराज तेली) कस्बें में विश्व हिंदू परिषद अपने षष्ठी पूर्ति वर्ष के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद बनेड़ा प्रखंड की तरफ से एक विशाल धर्म सभा का आयोजन 31 अगस्त को रखा गया है। जिसमें धर्म सभा को कई राष्ट्रीय चिंतक संबोधित करेंगे। विश्व हिंदू परिषद बनेड़ा प्रखंड के अध्यक्ष रामनिवास सुथार ने जानकारी देते हुए बताया विश्व हिंदू परिषद के षष्ठी पूर्ति वर्ष के उपलक्ष में बनेड़ा की धर्म सभा पूज्य मंहत मोहनशरण शास्त्री निंबार्क आश्रम के सानिध्य में बनेड़ा में आयोजित होगी। इस धर्म सभा को विश्व हिंदू परिषद को कई राष्ट्रचिंतक संबोधित करेगें। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष शंभू लाल देराश्री ने बताया कि 1964 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई थी जो 60 वर्ष पुर्ण होने के उपलक्ष में यह आयोजन पुरे बनेड़ा प्रखंड का आयोजन होगा। बनेड़ा में आयोजन को भव्य मनाने के लिए जोरदार तैयारीयां शुरू हो गई।