बनेडा में हुई जनसूनवाई
बनेड़ा (हेमराज तेली) । राज्य सरकार के निर्देशानुसार शाहपुरा जिले के प्रभारी सचिव डॉ० जितेन्द्र सोनी की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन बनेडा में बैठक / जनसूनवाई आयोजित की गई। जिसमें उपखण्ड अधिकारी श्रीकान्त व्यास बनेड़ा, तहसीलदार बनेडा चोखाराम, एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। वर्तमान मे बढती भीषण गर्मी एवं लू-ताप के मध्यनजर बिजली / पानी / चिकित्सा से संबधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की जाकर उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गयें कि आमजन को बिजली / पानी / चिकित्सा संबधित कोई समस्या ना आयें। तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनेडा को ORS गोल को आजमन तक पहुंचाने तथा नरेगा साईट पर काउन्टर लगा आमजन को लाभान्वित एवं जागरूक करने के निर्देश प्रदान किये गयें। प्रभारी सचिव द्वारा ग्राम बनेडा में स्थित कैशव गौशाला का निरीक्षण किया। जहां पर पशुओं के चारा एवं पानी की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। वक्त निरीक्षण गौशाला के कर्मचारी के बच्चे की पोषण कमी को देखते हुए अभिभावकों को बच्चे को दुध पिलाने एवं एएनएम से जांच कराने की भी सलाह दी गई। तथा बैठक के दौरान आमजन की समस्याओं को सुनकर हाथो हाथ निस्तारण किया गया।