मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण अभियान में लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने जारी क‍िये कारण बताओ नोटिस

मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण अभियान में लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने जारी क‍िये कारण बताओ नोटिस
X

बनेड़ा (हेमराज तेली) । उपखण्ड अधिकारी श्रीकान्त व्यास के द्वारा बुधवार को समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगणों की वर्तमान में संचालित मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण अभियान - 2024 के अन्तर्गत प्रगति की समीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें शिक्षा विभाग एवं वाटरशेड विभाग की प्रगति लक्ष्यानुरूप काफी न्यून होने से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बनेड़ा एवं सहायक अभियन्ता वाटरशेड विभाग बनेड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये तथा बैठक में अनुपस्थित रहे वनपाल, बनेड़ा तथा सहायक कृषि' अधिकारी बनेड़ा को भी नोटिस जारी किये गये। उपस्थित सभी अधिकारीगणों को पौधारोपण अभियान की केवल इतिश्री न करते हुये एक शिशु से किशोरावस्था तक पौधो की सुरक्षा करने तथा राज्य सरकार की उक्त योजना को शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।

Next Story