हलचल के युवा पत्रकार भण्डारी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए जिला स्तर पर सम्मानित

हलचल के युवा पत्रकार भण्डारी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए जिला स्तर पर सम्मानित
X

बनेड़ा । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाये जा रहे राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस पर नव गठित शाहपुरा जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया । हिंदुस्तान के इस राष्ट्रीय पर्व पर शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली । कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट और सराहनीय पत्रकारिता के लिए बनेड़ा निवासी युवा पत्रकार कमलेश कुमार भण्डारी (केके भण्डारी) सहित अनेक प्रतिभाओ को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा के युवा विधायक डॉ लालाराम बैरवा, जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कावट और चेयरमैन रघुनंदन सोनी द्वारा सम्मानित किया ।

सन 2016 में भीलवाड़ा हलचल से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले युवा पत्रकार भण्डारी वर्तमान में भीलवाड़ा हलचल के साथ ही विभिन्न समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक चैनल आदि में निशुल्क और निष्पक्ष खबरें उपलब्ध कराते हैं ।

अपनी निष्पक्षता और स्पष्ट कार्यशैली के कारण युवा पत्रकार भण्डारी विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, अधिकारी गण कर्मचारीगण के साथ ही आमजन के भी चहेते बने हैं और अब तक 3 बार उपखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के साथ ही अनेक सरकारी और सामाजिक संगठनों के मंच पर भी सम्मानित हो चुके हैं । आजादी के अमृत महोत्सव स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने जोश व जुनून के साथ आकर्षक व सराहनीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस दौरान विद्यालयों के स्टाफ व विद्यार्थी , सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी और जनप्रतिनिधी, पूर्व सैनिक और उनके परिवारजन वीरांगनाएं, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक , पत्रकार बन्धु , पुलिस प्रशासन , ग्रामवासी व विद्यार्थी उपस्थित रहें ।

Next Story