छात्र स्वाभिमान पद यात्रा के पदयात्रियों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा

छात्र स्वाभिमान पद यात्रा के पदयात्रियों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा
X

बनेड़ा (हेमराज तेली) । राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में गुरुवार को छात्र स्वाभिमान पद यात्रा के पदयात्रियों द्वारा बनेडा में विश्राम करके दोपहर को राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। यात्रा का नेतृत्वकर्ता अजय खोईवाल ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव बहाल हो और भीलवाड़ा ज़िले में यूनिवर्सिटी का निर्माण हो जिससे छात्र-छात्राओं की समस्या का समाधान जल्द हो सकें। पदयात्रा में अजय खोईवाल,युवराज सिंह राठौड़,विदेश चंदेल शामिल है। पदयात्रा का आज 9वां दिन है छात्र नेता पवन मेघवंशी के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय में पदयात्रा का स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान पूर्व जिला महासचिव NSUI नरेंद्र गुर्जर,प्रथम छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल माली, छात्र नेता रूप लाल बैरवा पूर्व जिला महासचिव चांदमल नायक,पवन गुर्जर,भगवान मेघवंशी,राजू रेगर,रतन रेगर,लक्ष्मण लोहार,अनिल मेघवंशी,विनोद कुमार आदि छात्र नेता उपस्थित थे।

Next Story