देर रात्रि को भर भरा कर गिरी छत, पांच परिवार बाल बाल बचे
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
क्षेत्र में लगातार हो रही अतिवृष्टि का प्रकोप अब नजर आने लगा है । बनेड़ा उप खंड क्षेत्र में देर रात्रि को एक आरसीसी की छत भर भरा कर गिर गई जिसके नीचे सो रहे हैं पांच परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए हालांकि तीन चार जने घायल भी हो गए ।
कुंवार निवासी कैलाश जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत समिति बनेड़ा की ग्राम पंचायत कंकोलिया के राजस्व ग्राम कुंवार में मकान की आरसीसी छत अतिवृष्टि के कारण गिर गई । छत के नीचे माधू s/o धन्ना भील, जमनाs/o धन्ना भील, भेरू s/o धन्नाभील, गणेश s/o धन्ना भील, कमली w/o हीरा भील आदि के परिवार सो रहे थे । गनीमत रही की आरसीसी की छत गिरने के बाद टूटे हुए पिलर पर टिक गई जिसके कारण नीचे सो रहे परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए । हालांकि इन परिवार के तीन-चार सदस्य घायल भी हो गए जिनको चिकित्सालय ले जाया गया। मौके पर पटवारी, जनप्रतिनिधि आदि भी पहुंचे ।