विधार्थियो को बैग वितरित

X
By - मदन लाल वैष्णव |27 Sept 2024 4:08 PM IST
बनेड़ा । उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरदार नगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटेलाई मे ओनजीसी द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के विधार्थियो को बैग वितरित किया गया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि मोहन लाल जाट,सत्यनारायण तेली,भाजपा मंडल महामंत्री शंकर लाल कुमावत,वार्ड पंच भवर गाडरी, प्रधानाचार्य लादू लाल तेली, प्रकाश पूरी,रामलाल पूरी सहित छात्र मौजूद रहे।
Next Story
