मॉडल स्कूल परिसर में 600 सौ अधिक पौधे लगाये

मॉडल स्कूल परिसर में 600 सौ अधिक पौधे लगाये
X

बनेडा ओपी शर्मा।मुख्यमंत्री सघन पौधारोपण कार्यक्रम के तहत स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल परिसर में 600 सौ अधिक पौधारोपण किया गया

माॅडल स्कूल परिसर मे उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास, विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, अतिरिक्त विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा, सहायक अभियंता बुद्धिप्रकाश खोईवाल, एलडीसी किशन लाल खटीक, राजमल माली सहित अन्य जनो की उपस्थिति मे पौधारोपण के दौरान गुलर, गुलमोहर, शिशम, जामुन, आम, अमरूद, सीताफल,करंज,निम्बू,अर्जुन,अमलतास,चीकु ,कदम, नीम, कचनार, गुंदा, आवंला, बैर सहित अन्य किस्मो के फल व छायादार पौधे लगाने के साथ ही पौधो की सुरक्षा हैतु मैडबंदी ( तारबंदी) कि गई

वही उपखंड क्षेत्र के सरदार नगर ग्राम मे पर्यावरण संरक्षण को लेकर वार्डपंच शाहरुख खान के सहयोग से कब्रिस्तान में वृक्षारोपण अभियान के तहत सौ पौधे लगाए गए

वार्डपंच खान ने कहा कि विकास के नाम पर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कि जा रहा है, जिसकी वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है। वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा भी कम होती जा रही है। पेड़ों को काटने की वजह से मौसम में भी बदलाव हो रहा है। कभी बेमौसम बरसात तो कभी सूखे जैसे हालात हो रहे हैं। ऐसे में पर्यावरण को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्य करना होगा। सरकारे भी समय समय पर

वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाली अभियान चला रही है, जिसमें आम जनता से लेकर नेता, समाज सेवी, छात्र, अध्यापक पौधरोपण कर रहे हैं।

खान ने गांव के युवाओं के साथ मिलकर गांव के कब्रिस्तान में विभिन्न प्रकार की जातियों के 100पौधे लगाए। उन्होंने 300 पौधे ओर लगाने का संकल्प भी लिया। कहा कि इंसानों, पशु-पक्षियों आदि के जीवन पर हरियाली कम होने से प्रभाव पड़ रहा है। हरियाली कम होने से वातावरण भी अशुद्ध होता है। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे तभी वातावरण शुद्ध रहेगा। इंसानों को शुद्ध ताजा हवा मिलती रहेगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे अपने घरों में व खेतो में खाली पड़ी जवन पर अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। इस मौके पर पप्पू पठान,मोइनुद्दीन खान,मोनू पठान,इमरान पठान,आदिल शेख,साहिल मंसूरी,आदिल मंसूरी,बरकत पठान,रेहान मंसूरी, निसार पठान,अलफेज पठान,परवेज पठान आदि जने मौजूद थे

Next Story