हलचल की खबर से हुई हलचल, सरकारी विभागों के बाहर वापस लिखा जिला भीलवाड़ा

हलचल की खबर से हुई हलचल, सरकारी विभागों के बाहर वापस लिखा जिला भीलवाड़ा
X


बनेड़ा ( केके भण्डारी )

राजस्थान सरकार द्वारा नव गठित कुछ जिलों को हटाकर उनके क्षेत्र को वापस पुराने जिलों में समाहित किया गया था । इसी के तहत शाहपुरा जिले को हटाकर क्षेत्र को वापस भीलवाड़ा जिले में शामिल किया गया लेकिन सरकारी कार्यालयों के बाहर अभी तक जिला शाहपुरा ही लिखा हुआ नजर आ था । जिससे आमजन के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी भी भ्रमित हो रहे थे ।

यह खबर प्रसारित होते ही सरकारी अधिकारी हरकत में आए और एक्शन लेते हुए जिला शाहपुरा मिटाकर पुनः जिला भीलवाड़ा लिखवाया गया । उपखंड कार्यालय, पुलिस थाना, पी डब्ल्यू डी, पंचायत समिति कार्यालय आदि मुख्य विभागों के बाहर से तो जिला शाहपुरा हटवा कर जिला भीलवाड़ा लिखवा दिया गया है हालांकि अभी भी चिकित्सालय सहित कुछ और विभागों में जिला शाहपुरा ही लिखा हुआ है, आशा है कि वह भी जल्दी ही जिला भीलवाड़ा लिख देंगे ।

Next Story