बनेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मनाया गया पांच बेटियों का जन्मोत्सव

बनेड़ा (के.के.भंडारी)। बनेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बेटी जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटियों का सम्मान किया गया और उनके जन्म पर खुशियों का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पांच बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामनाएं की गईं।
महिला अधिकारिता विभाग की ब्लॉक सुपरवाइजर सुश्री संजना मीणा ने बताया कि बेटी के जन्म पर राज्य सरकार द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत डेढ़ लाख रुपये सात किस्तों में दिए जाते हैं। इस योजना का उद्देश्य बेटियों को प्रोत्साहित करना और उनके भविष्य को सुरक्षित करना है।
जन्मोत्सव के अवसर पर पांच केक काटे गए और बेबी किट उपहार में दिए गए। इस अवसर पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बनवारी लाल यादव, ईश्वर सिंह तंवर, अरुण गेलड़ा, नासिर मोहम्मद, मनोज उज्जैनिया, रईसा रंगरेज विजयलक्ष्मी शर्मा, ग्राम साथिनिया निरमा, विमला एवं शीला, आशा सहयोगिनी कांता जीनगर, शमशाद, आशा हाडा आदि उपस्थित थे।
इस आयोजन का उद्देश्य बेटियों के जन्म पर खुशियों का संदेश देना और उनके भविष्य को सुरक्षित करना है। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा इस तरह के आयोजनों के माध्यम से बेटियों को प्रोत्साहित करने और उनके अधिकारों की रक्षा करने का प्रयास किया जा रहा है।
