मॉडल स्कूल में 78वें स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय आयोजन संपन
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) ब्लॉक में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 78 वें स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. कल्पना शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी लादू लाल गगरानी थे ।इस अवसर पर अनेक अभिभावक भी विद्यालय में इस गरिमामय कार्यक्रम के साक्षी बने। प्रधानाचार्या डा. कल्पना शर्मा द्वारा इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत उद्बोधन प्रदान करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों एवं विकासात्मक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम मे प्रारम्भ में विद्यार्थियों द्वारा बैंड की शानदार प्रस्तुति दी गई एवं मार्चपास्ट हुआ। इसके पश्चात विद्यालय की शिक्षिकाओं मथुरा शर्मा, चंचल प्रजापति,मोनिका स्वर्णकार, अग्रता खोईवाल, एकता राठौड़ व लगन श्री कोली, द्वारा तैयार विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के नृत्य प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक शर्मा एवं मोनिका स्वर्णकार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के भरतदेव धाभाई ,ईश्वर सिंह चुंडावत,दुर्गेश दोनेरिया,निशांत चौहान, राजेश पुरोहित,हेमंत गुर्जर,शंकर माली, भगवत प्रसाद गुप्ता, हनुमान चौधरी, शिवराज वैष्णव, दीपक कुमार शर्मा, परमेश्वर लाल शर्मा, SDMC व SMCसदस्य, अनेक अभिभावक आशीष गारु ,आरती गारु ,बाबूलाल गुर्जर ,गोपाल दास वैष्णव, राजेश वैष्णव एवं बनेड़ा के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के 10 छात्रों निशांत तेली, ऋषिराज सिंह राणावत, दक्ष पारीक, भव्य चौहान ,रेहान खान कायमखानी ,कैलाश जाट, सागर बेरवा, सागर जाट, कुलदीप सिंह राठौड़ एवं भगवान गुर्जर को प्रधानाचार्य एवं अतिथियों द्वारा राज्य स्तरीय स्काउट पुरस्कार प्राप्त होने सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर विद्यालय की चार खेल प्रतिभाओं ममता कुमावत ( एथलेटिक्स) , लोकेश कुमावत ( एथलेटिक्स) , अर्सलान खान पठान (एथलेटिक्स) , तनीषा कँवर चौहान( वॉलीबाल) को राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिता मे भाग लेने पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।