21 अगस्त को भारत बंद को लेकर बनेड़ा में सीएलजी बैठक का हुआ आयोजन
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) बनेड़ा में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया । 21 अगस्त को भारत बंद के आव्हान को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु बनेड़ा में उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास की अध्यक्षता में सीएलजी मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें एसडीएम व्यास ने दिशा निर्देश देते हुए बताया कि भारत बंद को देखते हुए सभी व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करें और शांति व्यवस्थाएं बनाए रखें ।
वहीं थाना प्रभारी हीरा लाल ने बताया कि सीओ रमेश तिवारी से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन 21 अगस्त को होने वाले भारत बंद को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता है और आगामी आने वाले त्योहार को लेकर भी सभी लोग शांति, प्रेम-व्यवहार से सभी त्योहार उत्सव के रूप में मनाएं और आपस में भाईचारा तथा शांति बनी रहे ।
मीटिंग में सीएलजी सदस्य, जन प्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक आदि उपस्थित रहे ।