56 गांव के डांग का बालाजी मंदिर में कार्यकारिणी घोषित
X
बनेड़ा (हेमराज तेली) बनेड़ा पंचायत समिति के निंबाहेड़ा ग्राम पंचायत के सोमस्यास गांव में स्थित डांग के बालाजी मंदिर में विकास समिति की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष मदन दास वैष्णव उपरेडा, उपाध्यक्ष लेहरु दास वैष्णव माल का खेड़ा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण लाल वैष्णव सादास, सचिव श्याम दास वैष्णव सालरिया कंला एवं सदस्य गण राजू दास वैष्णव खारोलिया खेड़ा, विकास वैष्णव उपरेडा, मदन दास वैष्णव काला का खेड़ा, सत्यनारायण वैष्णव आमली को नियुक्त किया गया।
Next Story