राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में राज्य महिला नीति पर शिविर आयोजित

राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में राज्य महिला नीति पर शिविर आयोजित
X

बनेड़ा (हेमराज तेली) सामाजिक समानता और जेंडर संवेदनशीलता के उद्देश्य को लेकर राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य महिला नीति 2021 के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों हेतु नि:शुल्क नेत्र जांच, रक्त जांच एवं योगाभ्यास शिविर के साथ-साथ जेंडर संवेदनशीलता पर मुख्य वार्ता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो. (डॉ.) कन्हैया लाल मीणा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि नियमित योगाभ्यास से मन और शरीर का सामंजस्य स्थापित होता है, जिससे शरीर में गतिशीलता और सुडौलता आती है। उन्होंने सभी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए योग को जीवनशैली में अपनाने का आह्वान किया। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनेड़ा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरफराज अली खान उपस्थित रहे। उनके निर्देशन में आयोजित नेत्र एवं रक्त जांच शिविर में महाविद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं योग प्रशिक्षक कमलेश कुमार सैनी ने समस्त विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया। मुख्य वार्ताकार के रूप में माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा की सह आचार्य डॉ. सुमन मीणा ने जेंडर संवेदनशीलता विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने छात्राओं को महिला सुरक्षा के लिए कार्यरत विभिन्न संस्थाओं और कानूनी अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी ज्योति रानी रिठोदिया ने महिलाओं को स्वयं की उन्नति के लिए तत्पर रहने की सीख दी। उन्होंने कहा समस्याएं अपने साथ समाधान लेकर आती हैं, इसलिए किसी भी समस्या को साझा करने में संकोच न करें। कार्यक्रम की सह-प्रभारी मीनाक्षी शर्मा ने भी छात्राओं को सशक्त और स्वावलंबी बनने हेतु प्रेरित किया।

Next Story