डाबला में ग्रामीण सेवा शिविर के फोलोअप शिविर का आयोजन

बनेड़ा (हेमराज तेली) राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को तहसील बनेड़ा के भू-अभिलेख निरीक्षक वृत मुख्यालय डाबला में ग्रामीण सेवा शिविर के फोलोअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी कांत व्यास, शिविर प्रभारी विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, सहायक शिविर प्रभारी तहसीलदार संतोष कुमार सुनारीवाल, सत्यनारायण लोहार, उपतहसीलदार रायला तथा समस्त जनप्रतिनिधिगण एवं सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहें। सर्वप्रथम शिविर प्रभारी अधिकारी धर्मपाल परसोया द्वारा समस्त उपस्थित विभागवार अधिकारियों व कार्मिकों से परिचय लिया गया। तत्पश्चात समस्त ग्राम पंचायतवार मुख्य सेवा शिविर आयोजित किये गये थे। उनके संबंध में संबंधित विभाग के कर्मचारी से पालना रिपोर्ट एवं लम्बित प्रकरणों को दिनांक 22 दिसबंर तक निस्तारित कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने बाबत् निर्देशित किया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी कांत व्यास ने समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को शिविर में आने वाले आमजन की अधिक से अधिक समस्याओं का समाधान करने हेतु निर्देशित किया एवं सभी ग्रामस्तरीय कार्मिकों को ग्राम स्तरीय समस्या गांव में ही निस्तारित करने के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीणों को आर्थिक एवं मानसिक संताप न झेलना पड़े। शिविर में शिविर प्रभारी ने संबोधित करते हुए राज्य सरकार की मंशानुसार एक ही छत के नीचे समस्त जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण एवं राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए आमजन को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। 18 दिसबंर को तहसील बनेड़ा के भू-अभिलेख निरीक्षक वृत मुख्यालय बैरा में आयोजित किया जायेगा।
