गुर्जर समाज सुधार कमेटी की मीटिंग व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बनेड़ा (( KK Bhandari )) गुर्जर समाज सुधार कमेटी की मीटिंग व प्रतिभा सम्मान समारोह चाड़ा का खेड़ा देवनारायण मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई । एडवोकेट नरेन्द्र गुर्जर व समाज सुधार कमेटी के महावीर गुर्जर ने बताया कि मीटिंग में सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक स्तर को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई ।
मीटिंग में लड़के लड़कियों की न्यूनतम शिक्षा 12 वीं पास, मृत्युभोज में अफीम का सेवन नही करने, धोवरा प्रथा बन्द करने, शादी विवाह में डीजे नही बजाने, समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी।
धोवरा प्रथा को पूर्णतः बन्द करने के लिए सभी सदस्यों ने सहमति जताई ।
मीटिंग में क्षेत्र से नव सरकारी नौकरी व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को सम्मानित किया गया और उनके विचार जाने ।
मीटिंग में उपस्थित समाजजनों ने स्व. कर्नल किरोड़ी बैंसला के पदचिन्हों पर चलने की शपथ ली ।
इस दौरान श्याम लाल गुर्जर, चांदमल गुर्जर, रामप्रसाद गुर्जर, हरि राक्षी, मेवाराम चेची, मोहन गुर्जर, महादेव चेची, रामचन्द्र गुर्जर, विनोद गुर्जर, सुखलाल गुर्जर, रघुवीर गुर्जर, गोपाल गुर्जर, अमरचंद गुर्जर, गिरधारी कासोरिया समेत सैकड़ो समाज जन उपस्थित रहे ।
