बैरा में ग्रामीण सेवा फॉलोअप शिविर आयोजित, 24 दिसंबर तक लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश

बनेड़ा (हेमराज तेली) राज्य सरकार के कार्यकाल के सफल 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को तहसील बनेड़ा के भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त मुख्यालय बैरा में ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपखंड प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लेकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया। शिविर का आयोजन उपखंड अधिकारी कांत व्यास की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में शिविर प्रभारी एवं विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया ने उपस्थित सभी विभागवार अधिकारियों व कार्मिकों से परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात पूर्व में आयोजित मुख्य सेवा शिविरों के दौरान प्राप्त आवेदनों और उन पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया ने संबंधित विभागों के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि पूर्व शिविरों के जो भी प्रकरण लंबित हैं, उनकी पालना रिपोर्ट आगामी 24 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित के कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपखंड अधिकारी कांत व्यास ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन का लक्ष्य आमजन की समस्याओं का उनके द्वार पर ही समाधान करना है। उन्होंने ग्राम स्तरीय कार्मिकों को निर्देशित किया कि वे गांव की छोटी-मोटी समस्याओं को स्थानीय स्तर पर ही सुलझाएं ताकि ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। इस अवसर पर सहायक शिविर प्रभारी व तहसीलदार संतोष सुनारीवाल, रायला उपतहसीलदार सत्यनारायण लोहार, अतिरिक्त विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा सहित समस्त जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। फॉलोअप शिविरों की कड़ी में कल, शुक्रवार को भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त मुख्यालय उपरेड़ा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में ग्राम पंचायत उपरेड़ा, बल्दरखा, मेंघरास एवं मुंशी के ग्रामीण उपस्थित होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
