राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस पर आयुर्वेद शिविर, बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच

राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस पर आयुर्वेद शिविर, बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच
X

बनेड़ा (हेमराज तेली) राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस के सुअवसर पर कस्बे के सामुदायिक भवन में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु एक विशेष आयुर्वेद शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर उपखंड अधिकारी कांन्त व्यास एवं उप निदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा के डॉ. महाराज सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया। प्रमुख गतिविधियाँ और जाँच प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सरदार नगर के डॉ. सरफराज अली खान ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य जरा अवस्था (वृद्धावस्था) से जुड़ी बीमारियों का समय पर निदान और उपचार करना था। शिविर के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण आयुर्वेद नर्स माधुरी मीणा द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के उच्च रक्तचाप (BP), शुगर और हीमोग्लोबिन की नि:शुल्क जाँच की गई। योग प्रशिक्षक कुलदीप सिंह ने रोगियों को उचित परामर्श के साथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया। ममता जाट ने शिविर के दौरान डेटा और रिकॉर्ड संधारण में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपखंड अधिकारी कान्त व्यास ने आयुर्वेद विभाग द्वारा किए जा रहे इन नवाचारों की सराहना की। उन्होंने कहां कि इस तरह के आयोजनों से पेंशनर्स और बुजुर्गों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल पा रही हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पेंशनर्स ने विभाग के इस प्रयास का स्वागत किया और व्यवस्थाओं में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Next Story